जया टीवी और तमिल अखबार के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

Font Size

चेन्नई, 09 नबम्बर (एएनएस)।
कथित रूप से टैक्स चोरी की जांच के लिये आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह तकरीबन छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा। आयकर विभाग के करीब 10 अधिकारी टीवी चैनल के दफ्तर में अपना आई-कार्ड दिखाते हुए दाखिल हुए। जया टीवी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सभी ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जया टीवी को जे जयललिता ने शुरू किया था, लेकिन अब इसका नियंत्रण अन्‍नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के परिवार के पास है।

शशिकला भ्रष्‍टाचार के मामले में जेल में हैं। उनके भांजे विवेक जयरमन के पास फिलहाल चैनल की कमान है। यह चैनल मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी और उपमुख्‍यमंत्री ओ पनीरसेल्‍वम धड़ों के आपस में विलय होने के बाद सत्‍तारूढ़ अन्‍नाद्रमुक के सरकार के कामकाज का आलोचक माना जाता है। 

You cannot copy content of this page