चण्डीगढ़, 5 नवंबर : हरियाणा में शैषणिक सत्र 2017-18 के लिए प्रदेश के सरकारी/निजी/गैर सहायता प्राप्त संस्थान के साथ-साथ प्रदेश के निजी/ डीम्ड विश्वविद्यालयों में बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बैसिक बी.एस.सी. नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग पाठयक्रमों में दाखिला लेने की काउंसलिंग प्रक्रिया 6 नवम्बर, 2017 को कमेटी रूम, निदेशक कार्यालय, पीजीआईएमएस, रोहतक में शुरू होगी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सरकारी/निजी/गैर सहायता प्राप्त संस्थान के साथ-साथ प्रदेश के निजी/ डीम्ड विश्वविद्यालयों में बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बैसिक बी.एस.सी. नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग पाठयक्रमों में दाखिला लेने की काउंसलिंग प्रक्रिया 6 नवम्बर, 2017 को प्रात: 9 बजे शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर, 2017 और 7 नवम्बर, 2017 को पहली काउंसलिंग होगी, जबकि 11 नवम्बर, 2017 व 12 नवम्बर, 2017 को दूसरी काउसलिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए एक प्रवेश कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पंडित भगवत दयाल शर्मा आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के रजिस्ट्रार चेयरमैन होंगे, जबकि पंडित भगवत दयाल शर्मा आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के डीन शैक्षणिक मामले और परीक्षा नियंत्रक इसके सदस्य होंगे। इसी प्रकार, निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के निदेशक या प्रधानाचार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रतिनिधि और पंडित भगवत दयाल शर्मा आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के लॉ अधिकारी भी सदस्य होंगे।