वाराणसी। तमिलनाडु के प्रसिद्ध फिल्म एक्टर कमल हासन के हिन्दू विरोधी बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए वाराणसी कोर्ट में शनिवार को याचिका दाखिल की गई। मिडिया की खबर के अनुसार अदालत में इस याचिका पर 22 नवंबर को सुनवाई होगी । अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (षष्ठम) की अदालत ने शनिवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया। बताया जाता है कि मामले में परिवादी के बयान दर्ज करने के लिए अदालत ने अगली तिथि 22 नवंबर तय की है।
खबर है कि उक्त याचिका शिवपुर के खुशहाल नगर निवासी अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने दाखिल की है। याचिका कर्ता ने एक्टर कमल हासन पर आरोप लगाया गया है कि तमिल फिल्म एक्टर ने तमिल पत्रिका में अपने नियमित लेख में हिंदू आतंकवाद का उल्लेख किया है।
याचिकाकर्ता ने शिकायत की है कि एक्टर ने हिंदू संगठनों को कट्टरपंथी बताते हुए उन्हें आतंकियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। लेख में उन्होंने हिंदुओं को हिंसक भी बताया है। याचिकाकर्ता ने एक्टर को दंडित करने की मांग की है।