मरसडिज़-बेन्ज़ ने GLC एसयूवी को लांच किया

Font Size
जर्मनी की लगज़री कार बनाने वाली कंपनी मरसडिज़-बेन्ज़ ने आज पुणे में भारत में बानी हुई कार GLC एसयूवी जो की पेट्रोल तथा डीजल दोनों की है वो लांच की गयी है। इसके साथ मरसडिज़ ने अपना मेड इन इंडिया का पोर्टफोलियो को बढ़ाया कमसेकम कुल 9 मॉडलों में।
GLC पहले से ही सबसे ज़्यादा बिकने वाली मरसडिज़ कार है और हमें ये आशा है की यह भारत में भी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार होगी।
इसकी पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 50.7 लाख है जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 50.9 लाख है।

You cannot copy content of this page