अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो जानिये दुनिया में क्या है आपकी औकात !

Font Size

अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो जानिये दुनिया में क्या है आपकी औकात ! 2नई दिल्ली : दुनिया की प्रमुख ग्लोबल फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म Arton Capital की ओर से जारी ग्लोबल रैंकिंग में सिंगापुर के पासपोर्ट को सबसे पावरफुल बताया गया है। 150 से भी अधिक देशों की इस सूचि में भारत 75वीं रैंक पर खड़ा है। वर्ल्ड सुपर पॉवर बनने की चाहत वाले भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में साल 2016 की तुलना में केवल तीन प्वाइंट का सुधार हुआ है। जाहिर है भारत को अपनी छवि सुधारने की दिशा में और बहुत करने की जरूरत है.

passportindex.org पर जारी Global Passport Index 2017 की तुलनात्मक सूचि में अफगानिस्तान 94 वें रेंक पर है। रिपोर्ट के अनुसार उसके पास सिर्फ 22 प्वाइंट हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पावरफुल है जबकि अमेरिका के पासपोर्ट रैंकिंग में 2016 की तुलना में इस बार गिरावट आई है। यह आयरलैंड, कैनेडा और मलेशिया के साथ छठे रैंक पर पहुँच गया है। रिपोर्ट में उसका वीजा फ्री स्कोर 154 दिखाया गया है।

ग्लोबल रेंकिंग रिपोर्ट की ख़ास बातें :

– इसमें सिंगापुर के बाद जर्मनी, स्वीडन और साउथ कोरिया का नंबर है।
– कुछ दिन पहले पैराग्वे ने सिंगापुर के नागरिकों के लिए वीजा की आवश्यकता समाप्त कर दी थी। इससे सिंगापुर की पासपोर्ट रैंकिंग में अचानक उछाल आ गया ।
– वीजा फ्री स्कोर वीजा ऑन अराइवल की फैसेलिटी दी जाती है। यह देखा जाता है कि उस देश के नागरिक को कितने देशों में विना वीजा के जाने की इजाजत है . इससे उसकी ग्लोबल रेंकिंग बढ़ जाती है ।
– सातवें रेंक की सूचि में ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस और न्यूजीलैंड का नाम हैं जिनका वीजा फ्री स्कोर 153 है। 8वे रेंक पर नंबर पर माल्टा, चेक रिपब्लिक और आईसलैंड खड़े हैं। इनका वीजा फ्री स्कोर 152 बताया गया है जबकि 9वें नंबर पर है और स्लोवानिया, स्लोवाकिया, पोलैंड, लिथुआनिया और लताविया 149 स्कोर के साथ 10 वें नंबर पर हैं।

– ऐसा देखा गया है कि ग्लोबल टॉप 10 रेंक में ज्यादातर यूरोपियन कंट्री ही रहते हैं। पिछले दो साल लेकिन, इस साल सिंगापुर ने छलांग लगा दी ।

– भारत साल 2016 में 78वीं रैंकिंग पर था इस साल भारत 75वें स्थान पर है। वीजा फ्री स्कोर 51 है।

– अफगानिस्तान सबसे नीचे 94वें रेंक पर है। पाकिस्तान और इराक इससे ऊपर हैं।

 

You cannot copy content of this page