राष्ट्रपति ने किया स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान

Font Size

रामनाथ कोविंद ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि, ‘हर्षोल्लास से भरे त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

दीपावली अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का उत्सव मनाने का पर्व है। इस त्यौहार पर हम सब मिलकर ऐसे प्रयास शुरू करें, जिनसे जन-जन के जीवन में सुख और समृद्धि का उजाला हो तथा प्रेम और भाईचारे का प्रकाश फैले। इसके लिए, हम अपनी खुशियां जरूरतमंद लोगों के साथ बांटे।

आईये, हम सभी स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त तरीको से दीपावली मनाने का निश्चय लें। साथ ही पूरे देश और समाज को स्वस्थ, समृद्ध और संवेदनशील बनाने का भी संकल्प करें।’

You cannot copy content of this page