आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर पीएम से जय शाह को वित्त मंत्री बनाने की मांग की

Font Size
आप जिला अध्यक्ष सूर्यदेव नखरौला के नेतृत्व में पीएम मोदी के नाम ज्ञापन 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह के कारोबार की वृद्धि पर आश्चर्य व्यक्त किया 
 
वित्त मंत्री पद से अरुण जेटली को हटाने की मांग की 
 
गुरुग्राम । आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सूर्यदेव नखरौला के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर देश का वित्त मंत्री भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को बनाने की मकनग की है। जिपं में उन्होंने कहा है कि खबरों के माध्यम से पता चला है कि अमित शाह के पुत्र जय शाह ने अपनी कम्पनी के कारोबार को पिछले 1 साल में मात्र 50 हजार रूपयों से बढ़ाकर 80 करोड़ रूपये बना लिया है जो की 16 हजार गुणा बनता है। अपने कारोबार को अचानक  इतना अधिक बढा दिया है। यह बहुत ही बेहतरीन व आश्चर्यजनक बढोतरी है। इसमें सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि इन्होंने अपने कारोबार में यह इजाफा तब कर दिखाया जब देश में नोटबंदी व जीएसटी की मार चारों तरफ देखी जा रही है।आम व्यापारी मंदी कि मार झेल रहे हैं और लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं।
 
आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में कहा है कि देश में अरुण जेटली जी अभी वित्त मंत्रालय देख रहे हैं। अरूण जेटली जी एक वकील भी हैं। उनसे वित्त मंत्रालय ठीक से संभल नहीं रहा है जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ रही है। अगर यही हाल रहा तो देश में बेरोजगारी बढ़ेगी। देश की जनता गरीबी की तरफ चली जाएगी।
 
उनका कहना है कि इसके विपरीत आपके अपने अमित शाह का पुत्र जय शाह अपने कारोबार को बहुत ही तेजी से बढ़ा रहा है। हमनें दिन दुगनी व रात चौगुनी तरक्की तो सुनी थी लेकिन कोई व्यक्ति मात्र इतने थोड़े से रुपयों व इतने कम समय में और वह भी तब जब देश नोटबंदी और जीएसटी के दौर से गुजर रहा हो, कैसे अपने कारोबार को 16 हजार गुणा अधिक तक बढ़ा सकता है। 
 
श्री नखरौला की ओर से सौंपे ज्ञापन में यह कहते हुए आश्चर्य व्यक्त किया गया है कि वर्तमान दौर में इनकी इतनी अधिक कमाई होना बहुत आश्चर्यजनक बात है। यदि यह कमाई वैध है तो इतना अच्छा फार्मुला जय शाह द्वारा देश की जनता को भी बताना चाहिए और जय शाह को वित्त मंत्रालय सौंप दिया जाना चाहिए क्योंकि हमारा मानना है कि इस घटती हुई जीडीपी को जय शाह जरूर 10 से 20 गुणा तो बड़े आराम से बढ़ा देंगे। इसलिए हमारा सुझाव है कि जय शाह को देश का वित्त मंत्रालय सौंप दिया जाए।
 
उनका कहना है कि देश में गरीबी से बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों में हालात बहुत खराब है। शिक्षक नहीं है। सरकारी अस्पतालों में महिलाओं व बच्चों की मौतें हो रही है। हमारा मानना है कि जो व्यक्ति अपने कारोबार को 16 हजार गुना अधिक बढ़ा सकता है वह देश की जीडीपी को भी 10 से 20 गुणा जरूर बढा देंगे  जिससे आपके सभी चुनावी वादे जिन्हें आपकी सरकार द्वारा पूरा ना करके जुमले बना दिया गया है जैसे किसानों के हित के लिये स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं करना। हर भारतीय नागरिक के बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा कराना, दो करोड़ नौकरियां पैदा करना, देश में कोर्ट की संख्या को दोगुनी करना, सभी देशवासियों को सस्ती दरों पर घर उपलब्ध कराना, हर बच्चे को शिक्षा मिलना, कोई भी बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं की इलाज के अभाव में मौत नहीं हो पाएगी, आज देश का युवा बेरोजगार है। देश के व्यापारी के पास कारोबार नहीं आ रहा है आदि – आदि। 
 
आम आदमी पार्टी के नेता ने सुझाव दिया है कि ऐसे समय में देश को एक कमाऊ वित्त मंत्री की आवश्यकता है। हम इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से यह निवेदन करते हैं कि हमारे द्वारा सुझाए गए वित्त मंत्री के नाम पर गौर किया जाए।
 
ज्ञापन देने वालों में आप जिला अध्यक्ष सूर्य देव , मंजू सांखला (महिला अध्यक्ष), सुरेंद्र शेरपुर (महासचिव), एडवोकेट मुकेश कुमार, धीरेंद्र डागर, हिनानशी, आदित्य, करन सिंह, शोभना, मोनिका, पीके सैनी, जसवंत, सेजवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page