पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा कार्यक्रम 21 को

Font Size

जिला एवं सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकूर मुख्य वक्ता होंगे

गुरूग्राम, 17 अक्तुबर। पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार, 21 अक्तुबर को जिला पुलिस लाईन में ‘पुलिस शहीद फाऊंडेशन हरियाणा’ का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
    इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस शहीद फाऊंडेशन के संयोजक एडवोकेट आर एल शर्मा तथा महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्तुबर को पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 21 अक्तुबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकूर मुख्य वक्ता होंगे, जबकि गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इनके साथ नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर विशेष अतिथि तथा चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव सुरूचि अतरेजा सिंह विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस शहीद फाऊंडेशन के सौजन्य से पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार हेतु नि:शुल्क मैडीकल कैंप व नि:शुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
    उन्होंने बताया कि पुलिस शहीद फाऊंडेशन के उद्देश्य पुलिस शहीदों के परिवारों के प्रति वैलफेयर के कार्य करना है। इसके तहत पुलिस शहीदों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना, पुलिस शहीदों के बच्चों को प्राईवेट या सरकारी रोजगार दिलवाने में सहायता करना, सभी पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को समय-समय पर स्वास्थ्य एवं कानूनी सहायता नि:शुल्क उपलब्ध करवाना, पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस शहीदों के परिवारों को  सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना, परिवारों को सरकारी योजनाओं के तहत आवास/प्लॉट आवंटन आरक्षित करवाने में सहायता करना तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। इसके साथ ही पुलिस शहीदों और मौजूदा एवं रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियों के बेरोजगार बच्चों के लिए रोजगार मेले आयोजित करवाना, आमजन के दिलों में देशभक्ति एवं पुलिस के प्रति विश्वास बहाली का कार्य करना तथा आमजन को अपराधों के खिलाफ जागरूक करना शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस शहीद फाऊंडेशन पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेगा, ताकि पुलिस का सेवा-सुरक्षा-सहयोग का नारा सार्थक हो सके और पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु समय-समय पर पुलिस-पब्लिक मीटिंग भी आयोजित की जाएंगी। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों को परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना तथा सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सलाहकार समिति का गठन करना फाऊंडेशन के उद्देश्यों में शामिल है।
    उन्होंने बताया कि पुलिस शहीद फाऊंडेशन में शहर के गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इनमें उद्योगपति दीपक मैनी, भूपेन्द्र सिंह, मोहम्मद हारूण, राकेश बत्रा, अमन गुप्ता, चन्द्रदत्त जोशी, गुंजन मेहता, के के गोसाईं, राजकुमार त्यागी, प्रवीण मखीजा, एसएस थिरीयान, अजय शर्मा, आदित्य राज, अरविन्द मित्तल, बनवारी लाल, बिमल गुप्ता, जीपी गुप्ता, गोविन्द नारायण, एचएन सारस्वत, हरकेश शर्मा, हुकम चन्द शर्मा, डीके बजाज, ओपी खन्ना, मदन मोहन बिष्ट, महेन्द्र अरोड़ा, नन्द गाबा, एसएस रोहिल्ला, सुदेश शर्मा, सुजान सिंह, उमेश शर्मा एवं प्रदीप यादव शामिल हैं।

You cannot copy content of this page