हरियाणा में एनएचएम के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृद्धि

Font Size

चण्डीगढ़, 16 अक्तूबर – हरियाणा सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लगे सभी अनुबंध कर्मचारियों के मानदेय में पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से एनएचएम के साथ कार्य कर रहे लगभग 12,500 अनुबंध कर्मचारियों को लाभ होगा।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नेे बताया कि एनएचएम के कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित एक निश्चित समेकित मानदेय पर अनुबंध आधार पर भर्ती किया गया है। वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में खर्च वहन किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page