Font Size
: एक दर्जन से अधिक दुग्ध, पनीर, घी आदि डेरियों पर छापामारी
: करीब 20 सैंपल भरे, दुकानदारों में मचा हडकंप, बंद करके भागे दुकानदार
: लगभग 800 किलो घटियां पनीर व मिलावटी घी पाए जाने पर जमीन में दबाया
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात के कस्बा पुन्हाना-पिनगवां में दुग्ध, पनीर, घी आदि डेरियों की अवैध डेरियों पर रविवार को सीएम फलाईंग, स्वास्थ्य विभाग, सीआईडी विभाग ने पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर करीब 20 सैम्पल भरे। कई अवैध पनीर की डेयरी का लगभग 800 किलो घटियां पनीर व मिलावटी पाऐ जाने पर जमीन में दबा कर कार्यवाही की है। जिससे मेवात में पनीर व दुध बनाने के साथ-साथ मिठाईयों की दुकानों पर हडकंप मच गया और डेयरी व मिठाई की दुकाने चलाने वाले लोग अपनी डेयरी और दुकान बन्द कर फरार हो गये। सीएम फलार्इं के डीएसपी जीतेंद्र गहलावत ने बताया कि छापामारी रात भर तक चलती रहेगी। मिलावट किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाऐगी।
सीएम फलाईंग के गुडगंाव इंचार्ज डीएसपी जीतेंद्र गहलावत, सीआईडी गुडगांव के डीएसपी हितेष यादव और फूड सेफ्टी इंचार्ज इंस्पेंक्टर पृथवी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पुन्हाना के जमालगढ रोड पर स्थित एक दर्जन दुग्ध, पनीर, घी आदि डेरियों पर छापा मारा। सीएम फलार्इं के डीएसपी जीतेंद्र गहलावत ने बताया कि उनको मिलावट होने की शिकायतें मिल रही थी, इसी के मद्देनजर ये छापेमारी की गई हैंं और आगे भी जारी रहेगीं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में एफएसओ पृथ्वी सिंह ने बताया कि अटेरना व पुन्हाना के अन्दर से लगभग आधा दर्जन पनीर व खोवा का सैम्पल भर उनको जांच के लिए चण्ड़ीगढ लैब में भिजवाया जाएगा और रिपोर्ट आने पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। एफएसओ पृथ्वी सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जो लोगों को दुध ,पनीर व मिठाईयों में मिलावट कर उनकी जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को अटेरना निवासी जान मोहम्मद की डेयरी पर छापेमारी की गई जहां पर बगैर किसी लाईसेंस के डेयरी चलाई जा रही थी और उसमें सिंथेटिक दवाईयों से बना हुआ भारी मात्रा में पनीर बनाया जा रहा था। वहां पर लगभग 800 किलो पनीर को मिलावटी व नकली घी पाए जाने पर उसके चार सैम्पल भरे गये और पनीर को जैसीबी मंगाकर जमीन में दबा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुन्हाना में जमालगढ़ रोड़ पर रमजान डेयरी पर भी पनीर का सैम्पल लिया गया है जिसको जांच के लिए आज भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेवात में सीएम फलाईग व सीआईडी सहित मौके की पुलिस को साथ लेकर अवैध डेरियों पर छापेमारी कर उनके सैम्पल भरे जा रहे हैं और आगे भी ये छापेमारी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कस्बे पिनगवां व पुन्हाना में भी लगातार मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी जारी रहेगी। मिलावटी खान-पीन की मिठाई बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दीपावली के त्योंहार आते ही सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग
जैसे-जैसे दीपावली का त्योंहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे स्वास्थ्य विभाग भी अब मिलावट खोंरों के खिलाफ सख्त होता जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रह कर सैम्पल भरती रही तो मेवात से मिलावट खोरों की छुटटी हो जाएगी। इतना ही नही मेवात के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी मेवात दौरा करने की मांग की है।