पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति ने छठ महोत्सव के लिए राव नरबीर को आमंत्रित किया

Font Size

लोक निर्माण मंत्री ने छठ महोत्सव के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी

छठ पूजा में पूर्वांचल समाज के लगभग 50,000 परिवार हिस्सा लेंगे 

पूर्वांचल की झलक दिखाने की रूप रेखा तैयार, 4 दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा 

गुरुग्राम : पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति संस्कार भारती की इकाई द्वारा आयोजित होने वाले छठ महोत्सव के लिए समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री संत कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास ओझा एवं उपाध्यक्ष  प्रकाश राय ने  राव नरबीर सिंह कैबिनेट मंत्री हरियाणा को व्यक्तिगत रूप से मिलकर आमंत्रित किया. लोक निर्माण मंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए छठ महोत्सव के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और इस महोत्सव में आने की स्वीकृति भी दी.

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्द शीतला माता मंदिर परिसर में प्रति वर्ष होने वाले छठ पूजा में पूर्वांचल समाज के लगभग 50,000 परिवार हिस्सा लेते हैं. इस महतवपूर्ण धार्मिक आयोजन में यहां के स्थानीय निवासी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. समिति के मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि इस बार छठ पूजा पिछले वर्ष की अपेक्षा विशेष व्यवस्था देखने को मिलेगी. इस महोत्सव में 4 दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूर्वांचल से संबंधित वहां के संस्कार और संस्कृति भी देखने को मिलेगी .

उनके अनुसार इस बार समिति ने इस महोत्सव में पूर्वांचल की झलक दिखाने की रूप रेखा तैयार किया है और इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए पूर्वांचल से संबंधित व्यंजन वहां का पहनावा और पूर्वांचल की मशहूर वस्तुओं के स्टाल लगाने की तैयारी की गयी  है . पूर्वांचल से आए विशेष कलाकारों द्वारा चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था भी की गई है. इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रमुख कलाकारों  को आमंत्रित किया गया है. छठ महोत्सव का आयोजन शीतला माता मंदिर स्थित ब्रह्मसरोवर में 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. उसके उपरांत 27, 28 और 29 अक्टूबर को शीतला माता मेला ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

You cannot copy content of this page