बाल्मीकि युवा मंडल द्वारा धूमधान से मनाई गई बाल्मीकि जयंती 

Font Size

: समारोह में विधायक रहीश खान पहुंचे

यूनुस अल्वी 

 मेवात  : युवा मंडल बाल्मीकि समाजसंस्था द्वारा शहर में जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंडल द्वारा इस उपलक्ष्य में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं शाम को बाल्मीकि मंदिर से झांकिया निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंच कर विधायक रहीशा खान व रिटायर्ड जज पवन कुमार ने कार्यक्रम का रिबन काटकर शुरूआत की। 
 
  इस मौके पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और पुन्हाना से विधायक रहीश खान ने कहा कि केवल भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो सभी धर्मो को साथ लेकर चलती है और अपने खर्चे से ही विभिन्न धर्मो के महापुरूषों की जयंति अपने खर्चे से मना रही है। उनका कहना है कि अब से पहले की सरकारों ने बाल्मिकी समाज के लोगो को एक वोटर समझा था लेकिन उनको हक कभी नहीं दिया। आज भाजपा सरकार ने दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सैंकडों कल्याणकारी योजना शुरू कर रखी हैं।
युवा मंडल के पदाधिकारी टेकचंद के नेतृत्व में बाल्मीकि जयंती को लेकर कार्यकर्मों की धूम रही। बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकालकर महर्षि बाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। जिसके बाद कैनरा बैंक के पास बाल्मीकि मंदिर से सुंदर झांकिया निकाली गई। जिसकी शुरूआत विधायक रहीशा खान सहित पवन बाल्मीकि, पूर्व नगरपालिका प्रधान समसुद्ीन व नगरपालिका के उप प्रधान बलराज सिंगला द्वारा की गई। इस अवसर पर रहीशा खान ने समाज के लोगों को बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी। झांकियों को शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार व नुक्कडों से निकाला गया। इस अवसर पर हरपाल नाथ योगी, रामदास, रमेश व पूर्व पंच मदन सहित समाज के लोग उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page