सरकारी नीतियों के प्रचार के लिए कलाकारों व पार्टियों का चयन शीघ्र : आर एस सांगवान

Font Size

 आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर

 
गुरुग्राम, 04 अक्टूबर। सूचना जन-संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सरकारी नीतियों के प्रचार के लिए सूचीबद्ध कलाकारों व पार्टियों का चयन किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने इच्छुक ड्रामा यूनिटों, सांस्कृतिक मंडलियों, लोक कलाकार पार्टियों तथा एकल कलाकारों के चयन के लिए 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
 
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग एनसीआर के उप-निदेशक आर एस सांगवान ने बताया कि वर्तमान में विभाग में सूचीबद्ध पार्टियों व कलाकारों का कार्यकाल 30 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है। विभाग की ओर से आगामी 3 साल के लिए पुन: बेहतरीन पार्टियों व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा ताकि प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला स्तर पर निपुण लोक कलाकार युनिटों तथा कलाकारों का चयन किया जाएगा।
 
लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत सहित 10 से 15 कलाकारों वाली ड्रामा यूनिटों तथा संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सांस्कृतिक मंडलियों को प्रतिदिन 4592 रूपए, परंपरागत लोक गायन पार्टी, आल्हा, जंगम व कठपुतली पार्टी वाली 3 से 5 कलाकारों वाली मंडली को प्रतिदिन 1148 रूपए तथा नाटक कलाकार, लोक गायन, संगीतकार, तबलावादक व चिमटा वादक आदि एकल कलाकारों को प्रतिदिन 382 रूपए की दर से सूचीबद्ध किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि जो पार्टियां या कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों तथा विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों, वे जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के कार्यालय में 9 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारूप लघु सचिवालय के छठें तल स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय अथवा विभाग की वैबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। 

You cannot copy content of this page