बडा मामला : शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट से भविष्य के अध्यापकों में मची खलबली

Font Size
 

: बोर्ड ने कहीं 8 नंबर लाने वाली छात्रा को फैल दिखाया तो कहीं 5 नंबर वाले को दिखाया पास

: शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर दिखाए जा रहे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं भविष्य के अध्यापक

यूनुस अलवी

 
बडा मामला : शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट से भविष्य के अध्यापकों में मची खलबली 2मेवात:   तीन दिन पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाईट पर जेबीटी छात्र-छात्राओ का रजल्ट जारी किया है। वेबसाईट पर डाले गऐ रजल्ट में भारी खामियां नजर आ रही हैं। बोर्ड ने कहीं 8 नंबर लाने वाली छात्रा को फैल दिखाया है तो कहीं 5 नंबर वाले को छात्र को पास दिखाया है। जिसकी वजह से बच्चों में खलबली मच गई है। 
    राजकीय प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक में भविष्य के अध्यापक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गत 29 सितंबर को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का रजल्ट अपने वेबसाईट पर अपलोड किया है। छात्रा अंशाना ने बताया कि उसके पाठयक्रम सबजेक्ट में 8 नंबर है उसे फैल दिखाया गया है। छात्रा भारती का कहना है कि उसके अंग्रेजी विषय में 8 नंबर हैं उसे भी फैल दिखाया गया है। इसी तरह शहरूना को 7 अंक और नीलम को 7 अंक लेने पर फैल दिखाया गया है।  छात्राओं का कहना है कि उनके ही सहपाठी अनिल को 5 अंक, शीतल को 8 अंक और शबनम, नीतू हसीन को क्रमश 6-6 अंक मिलने पर उन्हें पास दिखाया गया है। उन्होने कहा कि उनके संस्थान में करीब 60-70 बच्चों के रजल्ट में गडबड हैं। वहीं संस्थान की छात्रा वरीसा ने बताया कि उसके पेपर बहुत की बढिया हुऐ थे लेकिन उसको उर्दू, अग्रेजी, पाठयक्रम और समकालीन सब्जेक्टों में जीरो, जीरो दिए गऐ हैं। शहरूना का कहना है कि उसका अंग्रेजी का पेपर बहुत की बढिया हुआ था लेकिन उसका नंबर की जगह शुन्य मिला है। राजकीय प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक की अंशाना , सहरूना, नीलम सहित एक दर्जन
छात्र-छात्राओं ने दुबारा से उनके पेपरों के जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि जिस प्रकार का रजल्ट आया है उनको बेहद ठेस पहुंची है। रजल्ट को देखकर तो उनके परिवार वालों ने संस्थान जाने से ही मना कर दिया है। उनका कहना है कि वे 30 से 65 किलोमीटर दूर से यहां पडने आती हैं और मेहनत से पढाई भी करती हैं। अगर उनका ऐसा रजल्ट आऐगा तो उनके परिवार वाले कभी पढने नही देंगें।
 वहीं राजकीय प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक के प्रिसिपल और नूंह के खंड शिक्षा अधिकारी अबदुल मजीद ने बताया कि अभी तक अधिकारिक तौर पर उसे रजल्ट नहीं मिला है। उनकी संस्थान के बच्चों ने शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट से जो रजल्ट निकाला है उसमें कहीं ना कहीं गडबड है। बहुत से होशियार बच्चें हैं उनको भी फैल दिखाया गया है जबकि किसी बच्चे को 5 नंबर पर पास तो किसी बच्चे को 8 नंबर लेने पर फैल दिखाया गया है जो पूरी तरह गलत है।    बडा मामला : शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट से भविष्य के अध्यापकों में मची खलबली 3
 
बडा मामला : शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट से भविष्य के अध्यापकों में मची खलबली 4

You cannot copy content of this page