देश और मेवात के लोग गांधी जी का हमेशा ऋणी रहेंगे : चौधरी महताब अहमद

Font Size

यूनुस अलवी

 
नूंह:    जिला कांग्रेस कमेठी की ओर से मेवात जिला मुख्यालय पर कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नंूह के गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने की। 
 
 प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की गांधी जी शांति के नायक व अहिंसा के पुजारी रहे लेकिन कुछ फिरकाप्रस्त ताकतों ने उनको हर तरीके से मिटाने का प्रयास किया है लेकिन उनके विचार आज भी पूरी दुनिया के लोगों में जिन्दा हैं। उन्होने कहा कई सदियों में गांधी जी जैसी शख्सियत जन्म लेती हैं और फिर हमेशा के लिए अमर हो जाती हैं। देश की आज़ादी में गांधी जी सबसे बडी भूमिका रही है जिसके लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। कुछ फिर्काप्रस्त ताकतें दुर्भाग्यवंश लोगों पर गांधी वादी विचारधारा की जगह उनके हत्यारे गोडसे की विचारधारा को थोप रहे है लेकिन देश के लोग सब जानते हैं और सही समय आने पर उनका माकूल जवाब दे देंगे।
 
उन्होंने कहा की गांधी जी मेवात और मेवों से विशेष प्रेम रखते थे और वे मेवों की बहादुरी से काफी प्रभावित थे। आज मेवात में जो मुसलमान आबाद हैं वे गांधी जी की वजह से हैं। मेवातवासी उनके प्यार और अहसान को हमेशा याद रखेंगे। 
 
 इस मौके पर जाकिर प्रधान, वहीद सलम्बा, समशु रेहना, शरीफ अडबर, अख्तर चंदेनी, मदन तंवर पार्षद, साहबू केराका, तुफेल जैलदार सलम्बा, शबीर खेड़ी कंकर, आज़ाद सरपंच, मुमताज़ कँवर, युसूफ फर्दाड़ी, हरीश ब्लॉक अध्यक्ष, हमीदा पूर्व सरपंच सलम्बा, फारूक बडलाकी, अमजद कंवरसिका, नसीम चंदेनी, रमजान आजादपुर,  कायम दिहाना, उमर अड़बर, मुल्ला अड़बर, हाकम अली मुरादबास आदि कांग्रेसी नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page