गोली मारकर युवक को किया जख्मी

Font Size

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ले में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक प्रखंड कर्मी लाल बिहारी यादव का पुत्र पिंटू कुमार बताया जाता है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि वह अपने खेत में काम करने गया था। इसी बीच कुछ लोग आ धमके। उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए गोली चला दी। विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसका अपने गोतिया से जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस जख्मी का बयान लेने के लिए पीएमसीएच गई है। बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

You cannot copy content of this page