जज काटजू को नीतीश ने फटकारा !

Font Size

 ” बिहार में रात गुजरने में होतो होगी दिक्कत “

पटना :  नीतीश ने काटजू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को बिहार का माई-बाप बनने की आदत है. ऐसे लोग छपने के लिए कुछ भी बोल देते हैं. नीतीश ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार का गौरव ऐतिहासिक है और यहीं से इतने बड़े भू भाग पर राज्य होता था.एम ने कहा कि जितना आज देश की सीमा भी नहीं है उससे बड़े भू-भाग पर पाटलिपुत्र की धरती से शासन होता था. यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान मिला, महावीर का जन्म यहीं हुआ, आर्यभट्ट से लेकर चाणक्य तक की सीएम ने चर्चा की.

सीएम ने कहा कि कुछ लोगों को बैठे-बैठे बिहार का माई-बाप बनने की आदत है क्योंकि आजकल बिहार पर लोगों की ज्यादा नजरे हैं. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कुछ लोगों को बिहार में शाम गुजारने की कठिनाई वाली बात सता रही हो तो ऐसे लोगों के लिए मैं बस एक ही बात कहना चाहूंगा ‘आई कैन नॉट हेल्प देम’..

You cannot copy content of this page