गुरुग्राम नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक डा. अभिलक्ष लिखी ने किया रवाना
गुरुग्राम, 07 सितंबर। मतदाताओं को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में अपना वोट डालने को प्रेरित करने के लिए आज विशेष पब्लिसिटी वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक डा. अभिलक्ष लिखी ने लघुसचिवालय से इस वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा पुलिस पर्यवेक्षक के के राव भी इस मौके पर उनके साथ थे। विनय प्रताप सिंह ने इस मौके पर अवगत करवाया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार की चार वैन लगाई गई हैं जो 23 सितंबर तक नगर निगम के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के मोबाईल पर भी इस संबंध में संदेश भेजे जाएंगे। इसके अलावा सिनेमा हाल में भी लघु फिल्म चलाकर दर्शकों को मतदान के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।