मंत्री की माँ सहित तीन के शव बरामद, ड्राइवर घायल
नेपाल : हाल ही में बस दुर्घटना में दर्जनों लोगों की जीवन लीलने वाली त्रिशूली नदी ने एक बार फिर कई लोगों को मौत की नींद सुला दी है। लेकिन इस दफे मामला हाई प्रोफाइल है। रविवार को एक स्कोर्पियो के इस नदी में गिरने से नेपाल के पूर्व गृहमंत्री माधव प्रसाद घिमिरे की माँ सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पूर्वमंत्री व उनके दो अन्य भाई मोहन व प्रकाश लापता है। जबकि गाड़ी के चालक विष्णु राई को गंभीर स्थिति में बरामद कर भरतपुर के एक अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है।
घटना के बाबत मिली सुचना के अनुसार नेपाल के पूर्व मंत्री घिमरे सपरिवार काठमांडू से मुक्तिनाथ का दर्शन कर पोखरा होते हुए आ रहे थे। चितवन जिला में घोप्तेभिर दर्राचौक-3 के समीप पृथ्वी हाइवे से उनकी एसयूवी गाड़ी बा 9 च 1531 लगभग 150 मिटर गहरी त्रिशूली नदी में गिर गयी। घटना के बाबत घायल चालक ने पुलिस को बताया कि उसे रेस्ट देने के ख्याल से पूर्वमंत्री ने खुद धमौली के पास से ड्राइविंग सीट पर आ गए थे।
पूर्व मंत्री माधव प्रसाद घिमेरे व दो भाई मोहन र प्रकाश घिमिरे की खोज तलाश जारी है। जबकि घिमरे की माँ चैतन्य कुमारी घिमिरे (80) व उनके भतीजा नारायण प्रसाद काफले की मौत हो चुकी है। पुष्टि करते हुए नेपाल के चितवन जिला के जिलाधिकारी विनोद प्रकाश सिंह ने बताया की घटना रविवार शाम पाच बजे की है। पूर्व मंत्री सहित अन्य दो भाई की खोज जारी है।
यहां बता दें कि 2013-14 में खिल राज रेग्मी नित अंतरिम मंत्रिपरिषद में घिमरे गृह व विदेश मंत्री का जिम्मा संभल चुके है। वही अगस्त 2009 से अगस्त 2012 तक ये नेपाल सरकार में प्रधान सचिव की भूमिका निभा चुके है।