रिपब्लिक टीवी चैनेल के मिडिया कर्मियों पर राम रहीम के समर्थकों ने हमला बोल दिया

Font Size

पंचकुला : पंचकुला कोर्ट के बाहर अफरातफरी का माहौल है. रिपब्लिक टीवी चैनेल के मिडिया कर्मियों पर राम रहीम के समर्थकों ने हमला बोल दिया. उनके ओ वी वेन को भी नुक्सान पहुँचाया है. पुलिस ने पंचकुला के देवीलाल स्टेडियम के पास आसूं गैस के गोले छोड़े हैं. हालाँकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सभी मिडिया कर्मियों को एक जगह एकत्रित होने को कहा है. समझा जाता है कि पुलिस अधिकारी को रेप मामले के सजायाफ्ता राम रहीम के समर्थको को वहाँ से हटाने की कारवाई शुरू हो सकती है.

राम रहीम के समर्थकों ने रिपब्लिक टी वी के कैमरा मेन पर हमला बोल दिया. उनके ओ वी वेन में तोड़फोड़ की. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. धुआं से सभी का डीएम घुटने लगा . 

पुलिस ने सभी पत्रकारों को उस जगह से निकलने को कहा है. 

 

You cannot copy content of this page