शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बलिदान के कारण आजादी मिली : आफ़ताब

Font Size

हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री ने आज  मेवात समेत सभी देशवाशियों को

स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाएँ दी

नूह के कॅवरसिका गांव में चौधरी आफ़ताब अहमद का स्वागत 

यूनुस अलवी

मेवात : कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने कहा की देश के वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बलिदान के कारण ही आज हम आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं। हमे समझना होगा की ये आज़ादी हमें बहुत क़ुर्बानियों के बाद मिली हैं इसे बरक़रार और मजबूती देना युवा पीढ़ी के ऊपर हैं। पूर्व मंत्री आज एक उद्घाटन करने यहाँ पहुंचे थे, लेकिन यहाँ पहुँचते ही  कई गावो के काफी तादाद में  लोगों ने उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे उन्हें लोगों ने खूब मान सम्मान दिया।

लोगों ने पूर्व मंत्री को आश्वासन दिया की अगली बार मेवात में सभी सीटों पर उनके नेतृत्व में कांग्रेस का कब्ज़ा होगा, क्यूंकि आज भाजपा सरकार से वो लोग परेशान हो चुके हैं  महंगाई आसमान छू रही हैं, नौकरी मिलना तो दूर लोग बेरोजगार किये जा रहे हैं, मेवात से भेदभाव किया जा रहा हैं, कोई भी परियोजना तीन साल में मेवात को नहीं मिली हैं।

 

चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा कांग्रेस की सरकार बनते ही मेवात के युवाओं को  भरपूर रोजगार मुहैया कराये जायँगे, किसानो के क़र्ज़ माफ़ करेंगे, शिक्षा और स्वस्थ का हब मेवात को बनाएंगे, बिजली पानी की पूरी आपूर्ति और हर वर्ग हर कौम को साथ लेकर मेवात का विकास करेंगे खट्टर सरकार और मोदी सरकार जन विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि उनहोंने अपने कार्यकाल में मेवात के विकास के लिए कई बड़ी परियोजना मंजूर कराई थी।  आगे भी वो विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो मान सम्मान आप लोगों ने दिया है, उस का वो दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करतें हैं और आने वाले वक्त में वो उसका शिला विकास से देंगे।

 

 इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ उनके अनुज चौधरी महताब अहमद, जाकिर प्रधान, फकरुद्दीन अधिवक्ता खानपुर, फारुख धुलावट, याकूब पूर्व सरपंच  आकेड़ा, फरमूद्दीन सोहना, सत्तार सरपंच, इस्लाम नबरदार रेवाशन, आशु पार्षद, जमील ठेकेदार, रमजान, इमरान, हाजी उस्मान, कमरुद्दीन, सेहज़ाद, मुबीन, मजीद, जाकिर, रोशन, हैदर अली, बारोटा से  ईश्वर, धर्मेंदर इंद्री, मुमताज कंवर, यूसफ फरदड़ी, सत्तार सरपंच राऊका, सुक्का साजिद मेहरोला, रोजका मेव से धोना सरपंच, हाजी अलीखान, हारुन सरपंच, जैकम सप्लायर, खेडीकंकार से सब्बीर, सलीम, जावेद, आज़म रायसीका, कवंरसिका से हाजी इस्माइल, हाजी रमजानी, इशाक

फोरमैन, सत्तार फोरमैन, अली मोहम्मद प्रधान, समसुद्दीन ठेकेदार, डॉक्टर अरशद हुसैन. हाजी मुंशी, हाजी जसमाल, सहीद कासम नम्बरदार, खलील, सर्फुद्दीन, वकील जाहिद हुसैन, बड़ेलाकि से हाजी इस्माइल, अय्यूब, दादा यामीन, फारुख ठेकेदार, रिठौड़ा से तय्युब हुसैन, हाजी जुबैर, अमजद खान, वहीद खान, हाजी दीन मोहम्मद छापड़ा, कोराली गावं से आबिद, रेहमान चौधरी, सोकत, अलीजान सरपंच बड़का, रफीक,अज्जी हिरमथला समेत काफी लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page