रोहतक पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम व मंत्री ने किया स्वागत

Font Size

आरक्षण आन्दोलन से नाराज जाट समुदाय के लोगों के प्रदर्शन की थी आशंका 

हरियाणा पुलिस की कई टुकड़ियां दिल्ली बॉर्डर से लेकर रोहतक आयोजन स्थल तक रही

तैनात

सुभाष चौधरी/ प्रधान संपादक 

रोहतक पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम व मंत्री ने किया स्वागत 2चंडीगढ़, 2 अगस्त : हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हजारों कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। दिल्ली-हरियाणा के बार्डर से लेकर रोहतक पहुंचने तक जगह जगह प्रदेश के मंत्री, पार्टी के नेता, कार्यकर्त्ता व भाजपा समर्थकों ने पार्टी अध्यक्ष का परपरागत तरीके से अभिनंदन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व  पार्टी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने हरियाणा में प्रवेश पर उन्हें पगड़ी बांधा . लम्बे काफिले के साथ चल रहे श्री शाह के स्वागत का यह सिलसिला रोहतक पहुंचने तक चलता रहा. दूसरी तरफ चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. प्रशासन किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के मूड में दिखा. आरक्षण के मामले में नाराज जाट  समुदाय के लोगों की ओर से किसी प्रकार के विरोध की आशंका के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की कई टुकड़ियां दिल्ली बॉर्डर से लेकर रोहतक आयोजन स्थल तक सुरक्षा का जिम्मा संभाले रही.

 

हरियाणा में प्रवेश के अवसर पर नयागांव मोड़ पर बादली हलके के कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी अध्यक्ष को कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने ताकत की प्रतीक गदा भेंट की। यहां हरियाणवी वेशभूषा में सजी महिलाओं ने परंपरागत तरीके से गीत गाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर केसरिया रंग के गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया . पिछले कुछ दिनों से अमित शाह के हरियाणा यात्रा की तैयारी में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए थे. स्वागत स्थल पर अमित शाह की गाड़ी के रुकते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उनकी झलक पाने को उमड़ते देखे गए. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के हाथ में अमित शाह के स्वागत की तख्तियां थी। युवा वर्ग के काफिले बाइकस की अगुवाई सडक़ के दोनों ओर स्थानीय नेताओं के चित्रों के साथ पार्टी अध्यक्ष के स्वागत के होर्डिंग्स और कटआउट भी लगाये गए. हजारों वाहनों का काफिला पूरी तरह से अनुशासित होकर चला और माहौल को भाजपामय बनाया ।रोहतक पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम व मंत्री ने किया स्वागत 3

 

बहादुरगढ से रोहतक तक के चालीस किलोमीटर के सफर में एक दर्जन स्थानों पर अलग-अलग स्वागत स्थल बनाए गए थे. कई जगहों पर तो पार्टी कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर खड़े थे. पार्टी के नेता कहते हैं कि हरियाणा किसानों, पहलवानों और जवानों की धरती है इसलिए यहाँ अतिथियों का स्वागत भी उसी अंदाज में किया जाता है. आसपास के गांव के लोग भी स्वागत में शारीक हुए. हरियाणवी वेशभूषा में सजी महिलाओं ने मंगलगीत के साथ स्वागत किया। रोहतक में सडक़ के दोनों ओर विद्यार्थियों को भी हाथों में तिरंगे लेकर स्वागत में खडा किया गे था. मस्तनाथ विवि के विद्यार्थी मानव श्रृंखला बनाकर खड़े थे. 

मंत्रियों ने किया स्वागत : 

भाजपा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमित शाह का बार्डर से रोहतक तक सरकार के मंत्रियों, विधायकों और स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। दिल्ली से हरियाणा प्रवेश पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं और पार्टी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने अगुवाई की। बहादुरगढ में प्रवेश पर यहां के विधायक नरेश कौशिक ने स्वागत किया। बादली मोड़ नया गांव पर बादली हलके के कार्यकर्ताओं की अगुवाई प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने की। बीन नगाडों की थाप पर स्वागत किया। यहां उन्हें ताकत की प्रतीक गदा भी भेंट की गई । रोहद टोल टैक्स पर बेरी क्षेत्र के नेता विक्रम कादयान, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल,  सांपला में धर्मबीर हुड्डा ने स्वागत किया। इस्माइला से कलावड़ तक युवा वर्ग ने मानव श्रृंखला बनाकर अभिवादन किया। खेड़ी साध मोड़ पर महम के नेता शमसेर खरकड़ा, खरावड़ में रामअवतार वाल्मिकी, आईएमटी चौक पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। सरकार के मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, कविता जैन, कृष्ण लाल पंवार भी इस स्वागत समारोह में शामिल रहे।  

होर्डिंग्स से पटे शहर: 

पार्टी अध्यक्ष के आगमन को लेकर बहादुरगढ से रोहतक हर स्पोट पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत के होर्र्डिंग्स लगाए। अमित शाह के कट आउट के अलावा उनके स्वागत और अभिनंदन लिखे स्लोगन वाले बोर्ड सडक़ के दोनों ओर लगे थे। रोहतक शहर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.          

सुरक्षा के कड़े इंतजाम :

सूत्रों का कहना है कि हरियाणा सीआईडी ने सरकार को आगाह किया था कि आरक्षण आंदोलन के नाराज जाट समुदाय के लोग अमित शाह के दौरे में व्यवधान दाल सकते हैं. आशंका जताई गयी थी उनकी और से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है . संकेत मिले थे कि खास कर दिल्ली के टीकरी बॉर्डर से रोहतक की तिलयर झील के बीच जाट समुदाय विरोध प्रकट करने के लिए कुछ भी कदम उठा सकते हैं. इसलिए सरकार ने टीकरी बॉर्डर से रोहतक के पूरे रास्ते को सील कर लगभग सील कर दिया था.  उस इलाके के पत्रकारों का कहना है कि अमित शाह के रोहतक आने के रास्ते में पड़ने वाले हर गांव में पुलिस कर्मी तैनात किये गए. इसकी जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी को दिया गया था.

 

You cannot copy content of this page