संदिग्ध चोटी काटने वाले को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले

Font Size

: पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू की

: पकडा गया आरोपी झारखंड का रहने वाला है

यूनुस अलवी

 संदिग्ध चोटी काटने वाले को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले 2मेवात:  मेवात इलाके में महिलाओं की चुटिया कटने के मामले से महिलाओं में जहां दहशत का माहौल है वहीं युवाओं में भारी रोष देखने का मिल रहा है। लोगों को जो भी इलाके में संदिग्ध नजर आता है पहले उसकी जमकर धुनाई करते हैं और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर देते हैं। पुलिस किसी लपडे में पडने की बजाऐ उनको पागल घोषित कर या तो छोड देती है या फिर उनको अस्पताल में भेज दिया जाता है। मंगलवार को भी पुन्हाना खंड के कस्बा पिनगवां के जंगल में उराखंड के रहने वाले एक संदिग्ध को ग्रामीणों ने पकड लिया। जैसे ही महिलाओं के चोटी काटने वाला पकडा गया तो हजारों युवा जंगल की तरफ दौड पडे। युवाओं ने पहले उसकी पिटाई की, खुद पूछताछ की और बाद में जुलूस निकालकर उसे पिनगवां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। आदे दिन महिलाओं की कट रही चोटियों से इलाके में दहशत का माहौल हैं। पिछले 24 घंटे में मेवात जिला में 10 से अधिक महिलाओं की चोटी कट चुकी है। अभी तक चोटी काटने वालों का कोई सुराग ना लगने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर वे करें तो क्या करें?
 
  पुन्हाना थाना प्रभारी नवीन ने बताया कि ग्रामीणो ने एक संदिग्ध अदमी को उन्हें पकडकर दिया है। इसी आदमी को दो दिन पहले पुन्हाना में भी पकडा था जिसे बाद में छोड दिया गया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पकडा गया आरोपी झारखंड का रहने वाला है। वह कोई मांगने वाला हो सकता है। एसएचओ ने यह भी माना की जिस आदमी को ग्रामीणों ने पकडकर दिया है वह पागल नहीं हैं। फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद उससे गहराई से जांच की जाऐगी। वहीं उन्होने लोगों से आहवान किया कि कोई भी संदिग्ध आदमी नजर आने पर उसने मारने पीटने की बजाऐ पुलिस के हवाले करना चाहिए वहीं लोगों को अफवाओं पर गौर नहीं देना चाहिऐ।
संदिग्ध चोटी काटने वाले को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले 3

You cannot copy content of this page