नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी के विभिन पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है . आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए ऑफिसर (Scale-I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए वेकेंसी जारी की है. आईबीपीएस आरआरबी VI का पंजीकरण 24 जुलाई से शुरू है और 14 अगस्त अन्तिम तिथि है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए, उम्र सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है.
सभी पदों के लिए तय की गई आयु सीमा में एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट है.
परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है. पहले चरण में प्री की परीक्षा होती है, जिसमें गणित से जुड़ा क्वांटिटेटिव टेस्ट के साथ ही रिजनिंग और अंग्रेजी भाषा के लिए 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
प्री एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है.
लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद फाइनल रिजल्ट की रैंकिंग तैयार की जाती है.
परीक्षा के लिए एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है जबकि सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए फीस है.
यह परीक्षा इस साल सितम्बर और नवंबर में होगी.
इस परीक्षा के माध्यम से 15,000 से अधिक अस्थायी नियुक्तियां की जाएंगी.
प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा और अलग फीस देनी होगी.
अधिक जानकारी के लिए ibps.in वेबसाइट पर देखें .