देव समाज विद्या निकेतन स्कूल की पूर्व महिला मेनेजर के खिलाफ पुलिस आयुक्त से मिले स्टाफ

Font Size

कहा, सहानुभूति पाने के लिए शिक्षक पर महिला मेनेजर ने लगाया झूठा आरोप  

स्टाफ ने पुलिस आयुक्त से की शिक्षक को रिहा करने की मांग 

देव समाज विद्या निकेतन स्कूल की पूर्व महिला मेनेजर के खिलाफ पुलिस आयुक्त से मिले स्टाफ 2गुरुग्राम, 29 जुलाई। देव समाज विद्या निकेतन स्कूल  के स्टाफ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूल से निष्कासित पूर्व महिला मेनेजर द्वारा गत 26 जुलाई को स्कूल के ही एक सम्मानीय और 35 वर्षो से कार्यरत शिक्षक सुधीर कुमार महेश्वरी के पर झूठा छेड़खानी का आरोप लगाया गया .  इसके संधर्भ में उक्त दिन ही स्कूल के सभी स्टाफ ने दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक थाना न्यू कॉलोनी में अध्यापक सुधीर पर लगे आरोपो का खंडन करते हुए उनके समर्थन में उन्हें रिहा करने के लिए कहा। सभी ने एक सुर में कहा कि यह सरासर झूठा आरोप उनके ऊपर लगाया गया है। 

इस मामले में शनिवार को भी स्कूल के सभी स्टाफ ने पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार से मुलाकात की और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया। शिक्षको ने बताया कि 1 मई 2017 को चंडीगढ़ प्रबंधक कमेटी द्वारा पूर्व महिला मेनेजर को उनके पद से हटा दिया गया था. इसका मामला अभी जिला न्यायालय में  विचारधीन है .  पुलिस आयुक्त से मिलने आये सभी शिक्षकों ने बताया कि कोर्ट में सहानुभूति पाने के लिए ही इस महिला मेनेजर ने यह गलत आरोप लगाया है. अपनी कुर्सी को बचाने के लिए महिला द्वारा यह घिनौना कदम उठाया गया है . सभी का कहना है कि यह पूर्ण रूप से झूठा है। सभी ने आयुक्त को लिखित में एक ज्ञापन सौंपा और सुधीर महेश्वरी पर लगे आरोपो को खारिज़ करने का अनुरोध किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक – अध्यापिका, स्टाफ, विद्यालय के छात्र-छात्राएं नही उपस्तिथ थे ।

You cannot copy content of this page