Font Size
युवा कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप
मांगों को लेकर एसडीएम की मार्फत राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलने की शिकायत
किसानों के कर्ज माफ करने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग
यूनुस अलवी
मेवात: ढाई साल बीत जाने के बाद बीजेपी सरकार के चुनावी वादे पूरे ना किये जाने पर बुधवार को मेवात युवा कोंग्रेस ने पुन्हाना में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पुन्हाना तहसील से एसीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने राज्पाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मोके पर युवा कंग्रेस नेताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा हाथों में बेनर ओर तख्तियाँ लिए हुए थे। प्रदर्शन की अगुवाई मेवात युवा प्रभारी ओर होडल के विधायक के बेटे देवेश कुमार, सह प्रभारी मोनू ढिल्लो, मेवात ज़िला अध्यक्ष मुबारिक नोटकी ने किया।
इस मौके ये युवाओ ने कहा कि भाजपा सरकार ने चनावों से पहले युवाओं के लिये बडे-बडे वादे किये थे। जिनसे प्रभावित होकर युवाओं का झुकाव बीजेपी पाटी की ओर हो गया था। युवाओं को उम्मीद थी की भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करेगी। सरकार को ढाई साल से अधिक का समय राज चलाते हो गया है लेकिन आज तक उन्होने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। बेरोजगारों को रोजगार या 9000 देने का
बीजेपी सरकार द्वारा चुनावों में वादा किया गया था लेकिन एक भी वादा पूरा नही किया।
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने मांग पत्र एसडीएम की अनुपस्थित में एसडीएम कार्यालय के सुप्रिडेंट अखतर हुसैन को सौंपा। उन्होने मांग पत्र में किसानों के कर्ज माफ किये जाये, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागु की जाने, फसल बीमा योजना के तहत बीमा की किश्त सरकार द्वारा जमा कराई जाने, गेंहू पर आयात शुल्क लगाऐ जाने, सरकार युवाओं को रोजगार दे या फिर उनको तुरंत 9 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करे। दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रही उत्पीडन की घटनाओं को रोकने, प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग व् अल्पसंख्याक आयोग गठित करने तथा जीएसटी का सरलीकरण किऐ जाने के अलावा शिकरावा रोड को जल्द से जल्द बनाने और नगरपालिका पुन्हाना में फैल रहे भ्रटाचार की जांच कराने से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर मकसूद अहमद प्रदेश महासचिव, देवेश कुमार मेवात प्रभारी, मोनू ढिल्लो सहप्रभारी मेवात, मुबारिक नोटकी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मेवात, नसीम बांधोली, पुन्हाना विधान सभा अध्यक्ष, वसीम आजाद विधानसभा अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका, शकील अहमद विधानसभा अध्यक्ष नूंह, शाहिद हुसैन जिला उपाध्यक्ष, मुबीन तडिया जिला महासचिव, मुबारिक मलिक पिनगवां, तौसीफ बीसरू, सैफुल्लाह खान, आसिफ, आबिद खान, राशिद, रफीक गंगवानी, डॉक्टर उस्मान, मुस्ताक नई, इम्तियाज हुसैन, अजरुद्दीन चेयरमैन शहरी सहित काफी युवा मौजूद थे।