दुमका, 12 जुलाई 2017 : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बाबा बैधनाथ धाम एवं वासुकिनाथ धाम में प्रत्येक दिन देश के विभिन्न कोने से आये श्रद्धालू बाबा पर जलार्पण करने के पश्चात हजारों की संख्या में माँ मौलिक्षा एवं टेराकोटा मंदिरों का दर्शन करने मलुटी पहुँचते हैं।
उल्लेखनीय है कि मलुटी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी शिविर एवं सूचना सहायता केन्द्र भी स्थापित किया गया है। मलुटी पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वास्तव में यह मंदिरों का गांव अदभुत है . इतने सारे मंदिर एवं माँ मौलिक्षा का दर्शन कर उनकी यात्रा सफल हुई। यहाँ आये भक्तों का कहना है कि मलुटी ग्रामवासी बहुत साफ दिल के हैं. उन लोगों का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। यहाँ शेष बचे 72 टेराकोटा मंदिरों पर की गई नक्कासी को देख श्रद्धालू मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यहाँ आने वाले हर व्यक्ति कहते है कि वे माँ मौलिक्षा के दर्शन करने के लिए पूरे परिवार के साथ फिर आयेंगे.