आई टी आई में ‘जियो-इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट’ व मृदा परीक्षण के नए कोर्से

Font Size

कई संस्थानों में फसल तकनीशियन ट्रेड भी शुरू करने का निर्णय 

 
चंडीगढ़ 12 जुलाई: हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुरुग्राम, पंचकूला और करनाल में ‘जियो-इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट’ और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिसार, पानीपत, करनाल, कैथल और महेंद्रगढ़ में मृदा परीक्षण एवं फसल तकनीशियन के नए ट्रेड शुरू किए है। 
 
 कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के एक प्रवक्ता ने  आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘जियो-इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट’ टै्रड के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण (एससीवीटी) परिषद् योजना में नई टै्रड इकाइयों जारी की गई है।
 
 उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के मौजूदा सीओपीए (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) प्रयोगशाला में एक सीओपीए टै्रड इकाई और एक ‘जियो-इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट’ टै्रड इकाई में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त वर्णित संस्थानों में एससीवीटी योजना में मृदा परीक्षण और फसल तकनीशियन की एक-एक ट्रेड इकाई जारी की गई है। 

You cannot copy content of this page