Font Size
पिछले महीने शाओमी ने 10,000 रुपये से कम में भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 3एस लॉन्च किया। रेडमी सीरीज के दो बजट स्मार्टफोन रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम के जरिए कंपनी का इरादा 10,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन कैटेगरी में अपनी पकड़ मजबूत करने का है। शाओमी रेडमी 3एस की कीमत 6,999 रुपये और रेडमी 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपये है।
इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं :-
- इसका डिस्प्ले 5′ का है।
- इसके बैटरी की क्षमता 4100 Mah है।
- इसका प्रोसेसर 1.1 गीगाहर्टज का है।
- इसका ओस अंडारोइड 6.0.1 है।
- इसका फ्रंट कैमरा 5MP का तथा रियर कैमरा 13MP का है।
- इसमें 3Gb का रैम तथा 32Gb का रोम है।