गुरुग्राम में लग्जरी कारें चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ़्तार

Font Size

अब तक 150 लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 

 
गुरुग्राम , 6 जुलाई :   हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में लग्जरी कारें चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। 
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत रात्रि को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सतीश गैंग जो लग्जरी कारें चोरी करने की वारदातों में काफ़ी सक्रिय हैं। इस गैंग के दो सदस्य गुरुग्राम में सुभाष चौक के पास कोई वारदात करने की फिऱाक़ में हैं और पुलिस ने स टीम गठित करके नाकाबंदी की। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान दूर से एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी, नज़दीक आने पर उस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जो पुलिस टीम को देखकर जल्दी से एकदम वापिस मुडऩे लगे तो टीम ने उन दोनों को शक की बिनाह पर क़ाबू किया और उनसे मोटरसाइकिल दस्तावेज दिखाने को कहा तो वो कोई भी कागज़़ात पेश नहीं कर सके। प्रवक्ता ने बताया कि उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम व पता हितेश पुत्र नरेन्द्र निवासी बाढडा, भिवानी व सोनू पुत्र मोहर सिंह निवासी गागडवास भिवानी बताया। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि इन्होंने ये मोटरसाइकिल सदर के क्षेत्र से कऱीब 4 महीने पहले चोरी की थी, जिस सम्बन्ध में थाना सदर में मुक़दमा दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनो को इस अभियोग में नियमानुसार गिरफ़्तार करके पूछताछ की गयी जिन्होंने बतलाया की ये दोनो सतीश गैंग के सदस्य हैं और इनका लीडर सतीश हैं, और इनकी गैंग में इनके अलावा कऱीब 4 और इस गैंग के सदस्य हैं जिनके साथ मिलकर इन्होंने कऱीब 150 लग्जरी कार एनसीआर से चोरी की हुई हैं।
 
उपरोक्त दोनो से पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि इन्होंने 04 के्रटा कार व  02 बोलेरो कार भी चोरी की थी, जिनके बारे में उनको पता हैं, वो इनको बरामद करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनो से अभी इन कारों को रिकवर किया जाएगा और दोनों आरोपियों को अदालत में प्रस्तुत करके पुलिस से रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि ये गाडिय़ाँ बरामद की जा सकें। इसके अलावा इनके मुख्य लीडर सतीश व अन्य साथियों को शीघ्र गिरफ़्तार करके चोरी की हुई अन्य गाडिय़ाँ बरामद की जाएँगी।

You cannot copy content of this page