मज़लूम जुनैद को मिलेगा इंसाफ और दोषियों के ख़िलाफ़ होगी कड़ी कार्रवाई : ख़ुर्शीद राजाका

Font Size

चेयरमैन (मेवात विकास एजेंसी)  की अगुवाई में एक वफद ने जुनैद के परिवार से की मुलाक़ात 

यूनुस अलवी

 
मेवात : ख़ुर्शीद राजाका चेयरमैन (मेवात विकास एजेंसी)  की अगुवाई मे आज एक वफद ने  मरहूम जुनैद के परिवार से उनके ग्राम खंदावली मे मुलाक़ात की और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ़ से हर मुमकिन मदद की यक़ीनदहानी कराई ।जनाब ख़ुर्शीद राजाका ने कड़े अल्फ़ाज़ मे इस हादसे की मज़म्मत की और आगे ऐसा न होने के लिए सरकार की तरफ़ से सख्त क़दम उठाने के लिये कह।
  चेयरमैन ने कहा कि सरकार इस तरह की हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगी और ऐसे अनासिर के ख़िलाफ़ कड़े से कड़े कदम उठाने के लिए सरकार कटिबद्ध है जो सामाजिक सौहार्द को खराब करने का काम कर रहे हैं हमारे इलाक़ा और हमारा देश पूरी दुनिया मे अम्न शन्ति के लिए जाना जाता है और यही भारत देश की खूबसूरती भी है। 
 
  चेयरमैन ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी सियासी दल अपनी अपनी रोटियां सेक रही हैं जो कि माहौल को मज़ीद ख़राब करने का काम करती हैं सियासी दल सियासत करें लेकिन ऐसी सियासत हो जिससे कि इलाके का भाईचारा बढ़े और देश की बदनामी न होती हो।
 
  उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी कथित गौ रक्षकों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने के लिए कहा और कहा कि लोग गौ रक्षा के नाम पर गुंडागिरी और हिंसा कर रहे हैं जिससे कि देश की बदनामी हो रही है सरकार ऐसे लोगों को कानून अपने हाथ मे लेने की बिल्कुल छूट नहीं देगी । चेयरमैन जनाब ख़ुर्शीद राजाका ने आज ये बातें मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात के बाद कही।
 
  हज कमेटी हरयाणा के मैम्बर जनाब हबीब हवन नगर ने भी मरहूम जुनेद के परिवार को सान्तवना देते हुवे कहा कि सरकार आपके साथ है और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मदद मे किसी भी तरह की कमी नही छोड़ी जाएगी । जनाब हबीब हवननगर ने कहा कि ये देश सभी का है और सभी को यहां मिलजुल कर रहना है अत्याचार चाहे किसी भी सम्प्रदाय के ख़िलाफ़ हो उसकी मज़म्मत होनी चाहिए ।
 
   इस मौके पर ख़ुर्शीद राजाका चेयरमैन (MDA) जनाब हबीब हवन नगर , दीन मोहम्मद मामलीका ,मोहम्मद याहया सैफ़ी अध्यक्ष मीसास , नदीम मामलीका के इलाक़ा की गणमान्य लोग मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page