श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ एवं संस्कार भारती गुरग्राम के तत्वाधान में आयोजित
भगवन के रथ को खीचने की भक्तों में लगी होड़
प्रति दिन सायं काल में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गुरुग्राम : रविवार के दिन गुरुग्राम की सडको पर श्री भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से वातावरण भक्तिमय रहा . श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ एवं संस्कार भारती गुरग्राम के तत्वाधान में हुए इस रथ यात्रा में श्रधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी | कल की भंयकर उमस भरी गर्मी पर भक्ति भारी पडी और हर श्रद्धालु के मन में यही इच्छा थी की भगवन के रथ को खींचकर वह अपने जीवन को सफल बना ले | भगवान जगन्नाथ अषाढ़ शुक्ल द्वित्य को बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होकर भ्रमण के लिए निकलते है इसी क्रम में सेक्टर 15 के जगन्नाथ मंदिर से जी.एल.शर्मा (चेयरमैन दुग्ध एवं डेरी), गार्गी कककड़(निदेशक खादी ग्रामो उद्योग),अजय सिंघल ( निदेशक हरियाणा कला परिषद),पार्षद सुभाष सिंगला, संस्कार भारती से डॉ सुरेश वशिष्ठ,सुधांशु सुतार,यशवंत शेखावत,प्रमोद पारीक,मनोज शर्मा,सुनील शर्मा,मिनाक्षी,अरुन्धती जी ने हरी बोल एवं रथ की रस्सी खींचकर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया |
श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष आलेख प्रसाद मलिक,सुधांशु सुतार (उपाध्यक्ष),प्रभाकर समाल (संपादक),हरे कृष्ण मोहंतीके अथक परिश्रम से इस भव्य रथ यात्रा का सफल आयोजन हो पाया |रथ यात्रा के उपरांत सेंकडो श्रधालुओ ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया |
इसी क्रम में आज से जगन्नाथ मंदिर में नौ दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमे आज का कार्यक्रम शाम 7 बजे से महेंद्र कक्कड़ जी के निर्देशन में मंजे हुए कलाकारों के साथ भजन संध्या कार्यक्रम के साथ आरम्भ किया जाएगा |