Font Size
:पुलिस ने किया धमकाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
: जिला प्रमुख पति ने कहा पुलिस ने अपनी गलती छुपाने के लिये किया उसके खिलाफ मामला दर्ज
यूनुस अलवी
मेवात: पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकडे जाने पर उनको छोडने की शिफारिश करना जिला प्रमुख के पति को भारी पड गया। पुलिस ने पत्थरों से भर कर आ रहे सात ट्रैक्टरों में से उनको ही थाने में बंद कर दिया जिनके छोडने की जिला प्रमुख के पति शौकीन से शिफारिश की थी। आखिरका शौकीन ने पुलिस द्वारा पकडे गये ट्रैक्टरों को अपने आदमियों के साथ जबरजस्ती छुडा लिया। पुन्हाना पुलिस ने जिला प्रमुख अनीसा बानों के पति शौकीन चांदड़ाका व अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
जिला प्रमुख के पति शौकीन ने बताया कि शुक्रवार को वह चांदडाका चौकी में ही बेठे थे। चौकी प्रभारी के पास किसी का फोन आया की सात-आठ ट्रैक्टर जिनमें क्रेशर भरी हुई है और वे ऑवर लोड हैं। चैकी प्रभारी ने सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भेज दी। शौकीन के अनुसार पुलिस ने 7-8 ट्रैक्टरों को जब पकड लिया तो उनके किसी मिलने वाले का उसके पास फोन आ गया कि पुलिस ने सभी ट्रेक्टरों को छोड दिया है केवल उनके ही ट्रेक्टर को पकडा है। शौकीन का कहना है कि इस बारे में उसने पुलिस वालों से बाकी के ट्रैक्टर भी छोडने का कहा लेकिन पुलिस ने उनको नहीं छोडा। उसके बाद दो ट्रैक्टरों को खुद ड्राईवर चलाकर ला रहे थे वे पुलिस को चकमा देकर भाग गये। शौकीन का कहना है कि पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिये उसके खिलाफ झूूठा मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं पुलिस द्वारा जिला प्रमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज किये मामले के अनुसार देवेंद्र एएसआई पुलिस टीम के साथ किसी मुकदमें में जांच के लिए जा रहा था की सामने से तीन ट्रैक्टर ओवरलोड क्रेशर भर कर अवैध रूप से आ रहे थे, मैने अपने साथियों के साथ ट्रैक्टरों का पीछा किया, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को रास्ते में खड़ा छोड़ कर भाग गए, ट्रैक्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए, जब पुलिस कार्यवाही कर रही थी तो वंहा पर जिला प्रमुख के पति शौकीन अपने एक दर्जन शाथियों के साथ आए और पुलिस से गाली-गलौच की और धमकाकर ट्रैक्टरों को जबरन पुलिस से छुड़ा लिया।
पुन्हाना थाना प्रभारी ने बताया की देवेंद्र ए एस आई की शिकायत पर जिला परिषद मेवात की चेयरपर्सन अनीसा बानों के पति शौकीन व अज्ञात एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।