स्कूली बच्चों ने दी जानकारी
संदिग्धों की तलाश में नेवी और पुलिस
नई दिल्ली : इंडियन नेवी के मुंबई के उरण नेवल बेस के आस-पास गुरुवार को हथियारों से लैस 5 से 6 संदिग्ध देखे गए हैं। कुछ स्कूली बच्चों ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी . छात्राओं की ओर से डी गई सूचना के बाद उन संदिग्धों की तलाश में नेवी और पुलिस जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि उरण में नेवी के हथियारों का भंडार है। इसके बाद इंडियन नेवी ने भी अलर्ट जारी किया है। मुंबई एटीएस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है . एक निजी न्यूज चैनल के अनुसार नेवी ने हेलीकाप्टर से भी इसकी खोज शुरू कट डी है । महाराष्ट्र के गृहराज्यमंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि बुर्का पहने कुछ संदिग्धों को देखने का दावा किया गया है। हालाँकि गृहराज्य मंत्री ने लोगों से अपील कि है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें . कई न्यूज चैनल पर आई खबर के मुताबिक, उरण बेस में गोला बारूद डिपो के पास दिखे संदिग्ध लोग आर्मी जैसी यूनिफॉर्म में थे।
दूसरी तरफ देश के खुफिया सूत्रों ने किसी तरह के खतरे से इंकार किया है. बच्चों ने पुलिस को इसकी खबर दी है।