खुदरा महंगाई दर कम हुई !

Font Size

 मई, 2017 में महंगाई दर 2.18 फीसदी रही

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महंगाई दर 2.30 फीसदी आंकी गई

 शहरी क्षेत्रों के लिए महंगाई दर 2.13 फीसदी रही

नई दिल्ली : सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज मई, 2017 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। जारी आकड़ों में दावा किया गया गया है कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 2.30 फीसदी (अनंतिम) रही, जो मई, 2016 में 6.45 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर मई, 2017 में 2.13 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो मई 2016 में 4.89 फीसदी थी। ये दरें अप्रैल, 2017 में क्रमशः 3.02 तथा 3.03 फीसदी (अंतिम) थीं।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज मई, 2017 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर -0.60 फीसदी (अनंतिम) रही, जो मई, 2016 में 7.67 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर मई, 2017 में -1.85 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो मई, 2016 में 7.24 फीसदी थी। ये दरें अप्रैल, 2017 में क्रमशः 0.69 तथा 0.46 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर मई, 2017 में 2.18 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो मई, 2016 में 5.76 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर अप्रैल, 2017 में 2.99 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर मई, 2017 में -1.05 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो मई, 2016 में 7.47 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर अप्रैल, 2017 में 0.61 फीसदी (अंतिम) थी।

सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के केन्‍द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page