मस्जिद और कब्रिस्तान के गेट पर खुले में शहर की गंदगी डाल रही है नपा

Font Size

बदबू की वजह से लोगों को रहना और निकला हुआ मुहाल

कूडा डालना रोका नहीं गया तो करेगें धरना प्रदर्शन

 
 
 

यूनुस अलवी

मेवात : नगरपालिका द्वारा शहर के बीचों-बीच एंव कुरैशी मस्जिद के नजदीक पूरे शहर की गंदगी के फैंके जाने से रजमान के महिने में रोजा रखने वाली ही नहीं बल्कि मस्जिद में नमाज पढने वाले और राहगीर खासे परेशान हैं। साथ में ही कब्रिस्तान का दरवाजा पडता है। किसी भी आदमी को मौत के बाद उसने दफाने के लिये इसी रास्ते से जाना पडता है। आरोप है कि इस बारे में बार-बार शिकायत नगरपालिका की चैयरपर्सन, एसडीएम और डीसी को की जा चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। नूंह कुरैशी मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है अगर जल्द ही यहां शहर का गंदा कूडा डालने से नहीं रोका गया तो उनको मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पडेगा।
 
 
इनाम क़ुरैशी, मोहम्मद शौकीन कुरैशी और आसिफ खान ने बताया कि नूह शहर के वार्ड नंबर सात में क़ुरैशी मस्जिद से क़ुरैशी मोहल्ले को जाने वाले रास्ते के बीच मेें कुरैशी क़ब्रिस्तान पड़ता है, जिसके वहां कच्चा रास्ता है। साथ में लोगों की रिहाईश और मस्जिद है। क़ब्रिस्तान के गेट के सामने नगर पालिका नूंह के कर्मचारी प्रतिदिन शहर का सारा कूड़ा कब्रिस्तान के गेट के सामने डाल जाते है। कूडू से निकलने वाली बदबू से यहां आसपास रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को बहुत मुसीबत होती है। रमजान के महिने में सारे दिन घरों में बदबू आती रहती है। इतना ही नहीं यहां से गुजरने वाले राहगीर बिना नांक पर कपडा रखे जा नहीं सकते हैं। कच्चा रास्ता होने के कारण वहां बरसात में पहले ही बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है ऊपर से इस कूड़े के डालने से बरसात में कूड़ा सड़ेगा और मच्छरो से भयंकर बिमारी उत्पन्न होने लगेगीं।
 
  उनका कहना है कि इस बाबत नगर पालिका के सचिव वे प्रधान को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया।  नगर पालिका के कर्मचारी स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है, सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला के लोगो तो जागरूक कर रही है लेकिन यहां डीसी, एसडीएम और नपा प्रधान का भी ध्यान नहीं है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर कब्रिस्तान और मस्जिद के सामने गंदू कूडा को डालने से रोका नहीं गया तो कुरैशी मोहल्ले के लोगो को धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होना पडेगा।

You cannot copy content of this page