पांच हजार करोड़ रुपए की योजना में शामिल होंगे हर विस क्षेत्र से 6 गांव
झज्जर, 18 मई : सोनू धनखड़:- हरियाणा के कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़़ ने कहा कि हरियाणा के ग्राम्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार छोटू राम ग्रामोदय योजना आरंभ करेगी। करीब पांच हजार करोड़ रुपए की इस योजना के तहत प्रारंभिक चरण में 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस योजना में सभी विधानसभा क्षेत्रों से 6-6 गांव शामिल किए जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने यह जानकारी आज झज्जर स्थित डीआरडीए कांफ्रेंस हॉल में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी।
श्री धनखड़ ने बताया कि छोटू राम ग्रामोदय योजना में वह गांव शामिल होंगे जिनकी आबादी तीन हजार से अधिक है। इससे पहले भी ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई है। इनमें रू-अर्बन योजना के तहत बादली व कोसली क्षेत्र, महाग्राम के तहत डीघल गांव को शामिल किया गया है। ग्रामीण जन-जीवन को बेहतर बनाने के लिए वर्तमान सरकार ने अनेक दूरगामी कार्यक्रम चलाए है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के धरातल पर आने से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल जाएगी।
सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण राजनीतिक तौर पर नहीं बल्कि कानूनी तौर पर होगा। सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा के पक्ष में निर्णय आया है, ऐसे में इस नहर के निर्माण के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुटता दिखानी होगी। इससे पहले उन्होंने डीआरडीए कांफ्रेंस हॉल में लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सोलधा, आनंद सागर, मनीष नंबरदार दुजाना, उमेश नंदवानी, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
जबकि प्रशासन की ओर से उपायुक्त आरसी बिढ़ाण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. नरहरि बांगड़, एसडीएम बेरी संजय राय, तहशीलदार नेहा सहारण ,एसडीएम झज्जर प्रदीप कौशिक, सीटीएम विजय सिंह, डीएसपी हंसराज, डीडीपीओ विशाल कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।