मुबारिक नोटकी, अखिल भारतीय शहीदाने सभा का प्रदेश महासचिव नियुक्त

Font Size

अखिल भारतीय शहीदाने सभा की कस्बा पिनगवां में बैठक आयोजित 

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:   अखिल भारतीय शहीदाने सभा के पदाधिकारियों की शुक्रवार को कस्बा पिनगवां में एक बेठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफूदीन मेवाती ने की . मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुबारिक नोटकी को अखिल भारतीय शहीदाने सभा को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया वहीं सभा कि पिनगवां ब्लोक कमेठी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें कस्बा पिनगवां निवासी पंचायत सदस्य नग्गर को पिनगवां ब्लोक का प्रधान चुना गया जबकी बक्कर कुरैशी, जमील अहमद अलवी को उपप्रधान, भीम राज को महासचिव, जफरूदीन को कोषाध्यक्ष, आस मोहम्मद अलवी को सचिव, न्याज मोहम्मद अलवी को संगठन सचिव तथा उमर मोहम्मद अलवी, आस मोहम्मद उर्फ हप्पन कुरैशी, दयाचंद नसरूदीन कुरैशी को सदस्य को चुना गया।
 
  सभा के नवनियुक्त प्रधान नग्गर ने कहा कि सभा ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको इमानदारी के साथ निभाया जाऐगा। वहीं समाज में फैल रही बुराईयों को दूर करने के लिये इलाके में काम किया जाऐगा।

You cannot copy content of this page