मोटरसाइकिल की टक्कर से सड़क पर खडे व्यक्ति की मौत

Font Size
 पुन्हाना :पुन्हाना जुरहरा रोड पर सड़क किनारे खडे एक व्यक्ति को एक मोटरसाइकल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मोटरसाइकल चालक मौके से भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया अस्पताल भेज दिया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनगवां निवासी भुल्ली उर्फ़ भोलाराम रविवार सुबह पुन्हाना जुरहरा रोड पर किसी साधन के इंतज़ार में  खड़ा था। तभी सामने की तरफ से एक मोटरसाइकल आई और भुल्ली में टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। सिर में अधिक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
 
  समसुद्दीन, सिटी चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। मुक़दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page