Font Size
किसान और व्यपारियो में सरकार के खिलाफ भारी रोष
यूनुस अलवी
नुहं: बृस्पतिवार को अचानक बारिस आने से पुन्हाना अनाज मंडी में खुले में पड़ा हज़ारो क्विंटल अनाज भीग गया। अनाज भीग जाने से किसान और व्यपारियो में सरकार, प्रसासन, ठेकेदार और खरीद एजेंसी के खिलाफ भारी रोष है। समस्या का समाधान न होने की सूरत में व्यपारियो ने शुक्रवार को हड़ताल करने की चेतावनी है।
पुन्हाना अनाज मंडी के प्रधान संजीव शिकरिया ने बताया कि पुन्हाना अनाज मंडी में एफसीआई और वेयर हाउस एजेंसी ने खरीद की है। वेयर हाउस ने 2 लाख 5 हज़ार क्विंटल तथा एफसीआई ने 2 लाख 10 हज़ार क्विटल खरीद की हे। उन्होंने बताया कि वेयर हाउस ने अपना 90 फीसदी खरीद की लिफ्टिंग कर दी है जबकि एफसीआई ने केवल 90 हज़ार क्विटल की ही लिफ्टिंग कराइ है। उन्होंने बताया कि एफसीआई ने आखरी खरीद 24 अप्रेल को की थी लेकिन अभी तक बारदाना न मिलने की वजह से हज़ारो क्विटल गेंहू खुले पड़ा है जो भीग गया है। उन्होंने एफसीआई के ट्रांसपोर्टर पर 9 रुपए प्रति क्विटल रिश्वत लेने पर ही लिफ्टिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शुक्रवार तक इसका समाधान नहीं किया गया तो पुन्हाना अनाज मंडी के वयापारी हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
आढ़ती सिराज का कहना है कि मंडी में आढ़ती की केवल 72 घण्टे के जिम्मेदारी होती अगर उसके बाद खुले में अनाज भीगता है तो उसकी जिम्मेदारी खरीद एजेंसी और ट्रांसपोर्टर की होती है। उनका कहना के खरीद एजेंसी अपनी नाकामी का ठिकड़ा आढ़तियों पर फोड़ने की कोशिश करेंगे लेकिंन आढ़ती इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे।
शुक्रवार की आडत नम्बर 53 पर पुन्हाना के सभी व्यपारियो की बैठक मंडी प्रधान संजीव शिक्रिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि सरकार उनकी पेमेंट को जल्द जारी करे, खुले में भीजे अनाज की जिम्मेदार खरीद एजेंसी और ट्रांसपोर्टर पर लगाये। उन्होंने कहा कि किसानों की शादियों का सीजन चल रहा है पेमेंट न मिलने की वजह से किसान आढ़तियों को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना अनाज मंडी की परेशानी के बारे में एसडीएम, डीसी और अतितिक्त चीफ सेकेट्री तक कर चुके है लेकिन उन्होंने अस्वासन तो दिया किसी ने भी समाधान नहीं किया है। सभी आढ़तियों ने मिलकर चेतावनी दी है। उनकी समस्या का समाधान जल्द कराया जाये नहीं तो पुन्हाना अनाज मंडी के आढ़ती हड़ताल करने को मबूर होंगे।
इस मौके पर मंडी प्रधान संजीव सिक्रया, धरबीर अग्रवाल, रमेश चंद गोयल, पूर्व प्रधान लाला मंगत राम, नवीन कुमार मंगला, नरोत्तम मंगला, दया चंद, सिराज खान,फौजी, जय भगवान, फूल चंद सहित सभी मंडी के आढ़ती मौजूद थे।
किया कहते हे अतिरिक्त उपायुक्त नूहं
नुहं ज़िला का एडीसी नरेश नरवाल ने बताया कि अगर मंडी में अनाज भीगता है उसकी जिम्मेदारी आढ़ती की होती है। उनका कहना हेबकी आढ़तियों की तिरपाल, सफाई मशीन आदि रखने की जिम्मेवारी होती है। उनका कहना हैं कि जब तक अनाज मंडी से उठ नहीं जाता तब तक मंडी के आढ़तियों की ही जिम्मेवारी होती है