Font Size
पुलिस ने अज्ञात लूटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यूनुस अलवी
नूंह: बुजुर्गो की बुढापा पैंशन बांटने के लिए जा रहे नूंह जिले के गांव सिंगार से लफूरी जा रहे बैंक मित्र बाइक सवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाडे गोली मार 4 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। बैक मित्र का इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बुधवार को करीब सेडे ग्यारह बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले की नाकेबंदी कर आरोपयों कि तलाश शुरू कर दी है। वहीं बैंक के सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है। मामले कि गंभीरता को लेकर फिरोजपुर झिरका के डीएसपी यादराम ने पिनगवां के थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व बिछौर थाना पुलिस को साथ लेकर घटना स्थल सहित बैंक में पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर लीखे जाने तक पुलिस द्वारा बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बैंक के मित्रों की सूचि लेते हुए जिले में नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस द्वारा जांच में मदद करने के लिए एफएसएल टीम व सायबर सेल के कर्मचारियों को बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरियाकी निवासी जुम्मे खां सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सिंगार में बैक मित्र का कार्य करता है। वह अपनी बाइक पर बुधवार को करीब 11 बजे बैंक से 2000 हजार रूपये की 2 नई गड्डी 4 लाख रूपये लेकर लफूरी व आंधाकी गांव में बुधपा पेंशन बांटने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सिंगार व लफूरी गांव के बीच पहुंचा तो एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार 3 नकाबपोशों ने मोटरसाइकिल आगे लगा दी और रूपयों को छिनने लगे। जब जुम्मे खां ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार से जुम्मे खां के कुल्हे व सिर में गोली मार दी। जिससे वह मौके पर ही ढ़ेर हो गया और बदमाश 4 लाख रूपये व लैपटाप लेकर भाग गए। मौके पर जमा हुई भीड ने जुम्मे खां को अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गर्ई।
क्या कहते हैं बैंक मैनेजर
जीएल शर्मा मैनेजर सर्व ग्रामीण बैंक सिंगार के मैनेजर जीएल शर्मा ने बताया कि जुम्मेखां उनकी बैंक में बतौर बैंक मित्र काम करता था। वह बुधवार को करीब 10 बजकर 58 मिनिट पर बैंक में आया और चार लाख रूपये लफूरी और आंधाकी गांव के बुजुर्गो को मोटरसाईकल से बांटने के लिये निकला था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बिछौर थाना प्रभारी रामचंद्र का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ डकेती लूट हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनो को सौंप दिया है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
क्या कहती है पुलिस कप्तान
मेवात कि पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का कहना है कि वारदात कि सूचना मिलते ही जिले कि नाके बंदी कर दी गई है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी, पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और बिछौर थाना प्रभारी रामचंद कि अगुवाई में टीम गठित कर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों कि पहचान के लिये साईबर टीम और एफएसएल कि टीम को बुलाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलाशा कर दिया जाएगा।