फरीदाबाद/तिगांव : तिगांव के अधाना पट्टी स्थित कुराली मोड़ के नजदीक रविवार से दस दिवसीय संगीतमय श्री मद्भागवत शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा का निकाली गई। यह कथा धामपुर वाले महंत राधेश्याम के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। इस कलश यात्रा में तिगांव के अलावा आसपास के करीब दर्जनभर से अधिक गांवों की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कलश यात्रा का दर्शन करने के लिए दोनों तरफ हजारों ग्रामीणों का भीड़ लग गई। यात्रा तिगांव कुराली मोड़ स्थित कथा स्थल से निकलकर गांव में मुख्य मार्ग से पाराशर गली, गली नंबर दो, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, होली वाला, नया बाजार, मंझावली मोड़ से गुजरती हुए वापस अपने स्थान पर पहुंची। इस अवसर पर प्रथम दिन शिवपुराण कथा का वाचन धामपुर निवासी महंत राधे श्याम ने किया.
इस अवसर पर श्रोताओं से उन्होंने कहा कि शिव पुराण का श्रवण करने व सुनने से मनुष्य जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन में एक बार व्यक्ति को शिवपुराण का श्रवण करना व कराना चाहिए। इस अवसर पर तिगांव के व्यापारियों में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान सुरेश उर्फ टीटू, कथा के मुख्य सदस्य लाला गिन्नी, राकेश गर्ग, पवन मित्तल आरा वाले, कृष्णा ज्वैलर्स के निदेशक मुकेश वर्मा, भरद्वाज ज्वैलर्स के मालिक श्रवण भारद्वाज, सुरेश मित्तल के अलावा अन्य गांवों के गणमान्य एवं मौजूद लोग उपस्थित रहे। यह कथा दस दिन तक चलेगी. कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रोताओं के बैठने कि व्यवस्था कि गयी है. विशेष कर महिलाओं,बच्चे,बुर्जुगों के बैठने का खास इंतजाम किया गया है।