Font Size
यूनुस अलवी
मेवात:साकरस-बाईखेडा रोड पर एक ट्रक ने बाईक सवार को सामने से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले कि पहचान गांव बाईखेडा निवासी बिजेंद्र के तौर पर हो गई है। फिलहाल पुलिस ने एलपी ट्र्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिये अल-आफिया मांडीखेडा अस्पताल भेज दिया है। वहीं चालक कि पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। गांव साकरस निवासी नसीम ने बताया कि उनके गांव के पास एक 12 टयरो कि एलपी ट्रेक तो तेज रफतार से जा रही थी। और साकरस से बाईखेडा जा रहे बिजेंद्र को सामने से टक्कर मार दी जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि मोटरसाईकल के परचखे उछ गये।