फरीदाबाद टाउन पार्क सैक्टर 12 की घटना
फरीदाबाद, (धर्मेन्द्र यादव ) : पुलिस ने मात्र दो घंटे में सुलझाई बंदूक की नोक पर स्कारपियो गाडी लूट की वारदात, मामला फरीदाबाद का है जहां देर रात करीब 11 बजे शहर के बीचों – बीच टाउन पार्क सैक्टर 12 से दो भाईयों के सिर पर बंदूक रख चार युवक स्कारपियो गाडी को लूटकर फरार हो गये, जिसकी सूचना पीडित पंकज ने पुलिस को दी, पुलिस की बीटी से घबराये लुटेर गाडी को तेज रफ्तार से लेकर अपने ठिकाने पर जल्द ही पहुंचना चाहते थे मगर रास्ते में उनकी सडक दुर्घटना एक ट्रक के साथ हो गई, जिससे पुलिस ने एक आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तार किया और बाकी के बचे तीन आरोपियों को गांव सीही सेे गिरफ्तार कर लूटी गई स्कारपियो गाडी को अपने कब्जे में ले लिया है।
तू चोर मैं सिपाही का खेल देर रात करीब 11 बजे के बाद फरीदाबाद में देखा गया, जहां चार युवक सैक्टर 12 टाउन पार्क से निकल कर बाहर खडी स्कारपियो गाडी में बैठे दो भाईयों के सिर पर बंदूक रख गाडी को लूटकर फरार हो गये, जिसकी सूचना पीडित व्यापारी पंकज ने पुलिस को दी, पुलिस की बीटी होते ही शहर में नाका लगा दिया गया, जिससे घबराये लुटेरों ने गाडी को तेज रफ्तार से दौडाया और सडक पर ट्रक के साथ हादसा कर बैठे, जिसके चालक आरोपी को पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया और बाकी बचे तीन आरोपियों को घायल आरोपी से पूछताछ के बाद गांव सीही से गिरफ्तार कर लिया, इतना ही नहीं पुलिस ने इन्ही चंद घंटों में चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर स्कारपियो गाडी को भी बरामद कर लिया। सैंट्रल थाना इंचार्ज हंसराज ने बताया कि आरोपियों में से चिंटू उर्फ दीपक पर पहले से सैक्टर 7 थाने में 10 लाख की रिकवरी के मामले के साथ – साथ अन्य मामले भी हैं।
वहीं पीडित व्यापारी पंकज निरंजन की माने तो वह पेशे से दुकान चलाते हैं और देर रात दुकानें बंद कर टहलने के लिये अपने भाई के साथ टाउन पार्क सैक्टर 12 आये हुए थे, तभी अचानक पार्क से 4 युवक निकले और उनके सिर पर बंदूक रख दी, जिससे वो घबरा गये और सब गाडी सहित अपना पर्स और फोन भी लुटेरों को सोंप दिया। घटना के बाद उन्होंने पुलिस का सूचना दी, पुलिस की तुरंत कार्यवाही से वो खुश हैं।