पूर्व मंत्री चो0 आफताब अहमद ने सोहना में एस के कैरियर का उद्घाटन किया

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात: हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व् सूबे के पूर्व मंत्री चो0 आफताब अहमद ने आज सोहना में निरंकारी कॉलेज के पास एस0 के0 कैरियर का उद्घाटन किया। इस मौके पर चो0 आफताब ने एस0 के0 कैरियर के मालिक सत्तार खान को शुभकामनाएं दी और सत्तार खान ने चो0 आफताब व् सभी गणमान्यो का फूलो के हार से स्वागत किया।  
 
इस दौरान मेहताब अहमद, एस0 के0 कैरियर के सत्तार खान बड़लाकी, जावेद अहमद, अमन अहमद , ज़ाकिर प्रधान, सहीद, जमील, आमीन, फारूक, वकील, हाजी इस्माइल, हाजी आज़ाद, लक्ष्मण सरपंच बरोटा, सुरेंद्र लंबरदार, आशु पार्षद रेवासन, धोना सरपंच रोजका, शमशु ठेकेदार कंवर्सिका, हरकेश राजू एक्स सरपंच हसनपुर, भगत सरपंच मानुबस, अब्दुल रहीम मेवली, टेकचंद थानेदार मानुबस, शेरू रेवासन, हाजी उस्मान रेवासन, अंजुम जिला पार्षद, दीवान जिला पार्षद, उस्मान सरपंच खानपुर, झाड़माल शरीफ उड़ाका, हाजी जसमल कंवर्सिका आदि सैकड़ो की तादाद में  लोग शामिल रहे।

You cannot copy content of this page