अमेरिका में अज्ञात शख्स ने एक सिख को गोली मारकर घायल कर दिया

Font Size

हमलावर ने कहा : अपने देश वापस जाओ

न्यूयॉर्क : मीडिया की ख़बरों के अनुसार अमेरिका में एक बार फिर अज्ञात शख्स ने 39 साल के एक सिख को उसके घर के बाहर गोली मारकर घायल कर दिया. खबर में यह दावा किया गया है कि कथित तौर हमलावर ने गोली चलाते समय कहा कि अपने देश वापस जाओ. अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित  खबर के अनुसार यह व्यक्ति शुक्रवार को वॉशिंगटन के केंट शहर स्थित अपने घर के बाहर अपनी गाड़ी ठीक कर रहा था, तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति आ गया.

 

अमेरिकन पुलिस ने दावा किया है कि दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई. हालाँकि पीड़ित ने कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति ने ‘अपने देश वापस जाओ’ जैसी बातें कही थी जिसके बाद उसने पीड़ित की बाजू में गोली मार दी. पीड़ित के अनुसार हमलावर छह फुट लंबा एक श्वेत व्यक्ति था और उसने अपने चेहरे के निचले हिस्से को नकाब से ढका लिया था.

 

केंट के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि सिख व्यक्ति को हालांकि कोई जानलेवा चोट नहीं आई  है लेकिन वे इसे एक बेहद गंभीर घटना मानते हैं. खबर में कहा गया है कि केंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके लिए एफबीआई और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है.

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका स्थित कंसास में कुछ दिन पहले ही एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गे थी.  हमलावर ने श्रीनिवास नाम के भारतीय और उसके दोस्त आलोक मदसानी पर गोली चलाते हुए कहा था कि मेरे देश से निकल जाओ. शनिवार को भी भारतीय मूल के व्यवसायी हर्निश पटेल की उनके साउथ कैरोलीना के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

अमेरिका में विपक्षी पार्टियों ने ट्रंप प्रशासन पर रंगभेद को उकसाने का आरोप भी लगाया. हालाँकि ट्रम्प ने अपने भाषण में इस घटना की निंदा की थी.

अमेरिकी कांग्रेस ने कंसास में एक भारतीय की हत्या को लेकर एक मिनट का मौन भी रखा.

You cannot copy content of this page