शादी से परिजनों को नहीं है कोई आपत्ति

Font Size

प्रेमी जोड़े ने ली याचिका वापस 

गुडग़ांव,  (अशोक): प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी जोड़े को शनिवार को पुलिस संरक्षण में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। परिजनों ने अदालत को आश्वस्त किया कि उन्हें प्रेमी जोड़े की शादी से कोई आपत्ति नहीं है, जिस पर प्रेमी जोड़े ने अदालत में दी याचिका वापिस ले ली है और प्रेमी जोड़ा अपने घर चला गया है। 

गौरतलब है कि बदायूं यूपी मूल के सचिन व सैक्टर 17 की निशा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 2 दिन पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरनाम सिंह ठाकुर की अदालत में याचिका देकर गुहार लगाई थी कि उन्होंने गत वर्ष 2 जून को मुरादाबाद यूपी में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार प्रेम विवाह कर लिया था। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने इस शादी का विरोध करना शुरु कर दिया, जिससे उन्हें अपनी जान-माल और इज्जत का खतरा है। अदालत ने प्रेमी जोड़े को 2 दिन के लिए शैल्टर होम पुलिस संरक्षण में भेज दिया था और परिजनों को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के आदेश जारी किए थे।

Table of Contents

You cannot copy content of this page