पुलिस विभाग की लापरवाही का भुगतते हैं खामियाजा
यूनुस अलवी
मेवात: पुलिस विभाग कि लापरवाही का खामयाजा पुन्हाना के चार गावों को भुगतना पड रहा है। हाल ही में सरकार द्वारा पुन्हाना थाने से अलग बनाये गये पिनगवां और बिछौर थाने में गांवों को जोडने का सही तरीके से चयन नहीं किया गया जिसकी वजह से गांव बीसरू, फरदडी, लफूरी और गुबराडी के लोगों को करीब 15 किलोमीटर दूर बिछौर थाने में अपनी शिकायत ले जाना पडता है। जबकी इन गावों से पुनहाना थाना मात्र चार से पांच किलामीटर दूर है। गांव बीसरू के लोगों ने उनके गावों को बिछौर थाने से हटाकर पुन्हाना थाना में जोडने के लिये मुख्यमंत्री और डीजीपी हरियाणा को लिखित शिकायत भेजी है।
गांव बीसरू निवासी तौसीफ खान और साजिद आदि ने बताया कि उनका गांव पुन्हाना से मात्र चार किलोमीटर दूर है। उनका गांव का पुन्हाना में ही आना-जाना होता है। पहले उनका थाना पुन्हाना लगता था अब उनके गावों को 15 किलोमीटर दूर बिछौर थाने में जोडा गया है। जो गलत है, क्योंकि उनके सभी गावों को बिछौर जाने के लिये पहले पुन्हाना जाना पडता है फिर वहां से दस किलामीटर दूर बिछौर। उनका कहना है कि उनके गांवो को वापिस पुनहाना थाना में जोडने के लिये सीएम और डीजीपी को पत्र लिखा है।