विश्व के शीर्ष पांच में साक्षी मलिक

Font Size

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में कांस्य पदक की बदौलत साक्षी मलिक ने नवीनतम यूनाईटेड विश्व कुश्ती रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बना ली है।  अब महिला 58 किग्रा वर्ग में करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर हैं। उल्लेखनीय है कि ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी साक्षी को इससे पहले कोई रैंकिंग हासिल नहीं थी।

ओलंपिक के दौरान क्वार्टर फाइनल में घुटने की चोट के कारण बाहर हुई एक अन्य भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 48 किग्रा वर्ग में दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गई है। पुरूष फ्रीस्टाइल में संदीप तोमर और बजरंग पूनिया ही भारतीय पहलवानों में शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

You cannot copy content of this page