एसीबी का वेब पोर्टल लांच

Font Size

चंडीगढ़ 6 जनवरी। ए.सी.बी, हरियाणा द्वारा एक वैब पोर्टल विकसित किया गया है । इसका उद्देश्य योग्य पुलिस कर्मचारियो को ए.सी.बी मे प्रतिनियुक्ति पर लेने का है। जो पुलिस कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से प्रतिनियुक्ति पर आना चाहते है वह इस पोर्टल पर सीधे एप्लाई कर सकते है।

इस पोर्टल के बारे जानकारी सभी फील्ड यूनिट्स तक पहुॅचाने के लिये ए.सी.बी. द्वारा एक पत्र दिनांक 11.12.2024 को पुलिस महानिदेशक हरियाणा, पचंकुला को लिखा गया था। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा इस पत्र को सभी जिला पुलिस अधीक्षको व पुलिस आयुक्तो को सुचनार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही के लिये दिनांक 3.1.2025 को प्रेषित किया गया है। पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक प्रतिवेदन को पुलिस कर्मचारियो की योग्यता एवं पुलिस मुख्यालय की ट्रंासफर पोलिसी को ध्यान में रखते हुए प्रोसेस किया जायेगा।उपरोक्त विषय पर आज एक हिन्दी समाचार पत्र के न्यूज वैब पोर्टल https://dainik.bhaskar.com में प्रकाशित खबर में सही तथ्य नही दर्शाए गये है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page